कोरबा ब्रेकिंग: कटघोरा में देर रात गोलीकांड, आरोपी भागते पकड़ा गया

कोरबा,25 सितम्बर/ कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग में बुधवार देर रात गोली चलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आज सुबह तक भी लोग इस वारदात की चर्चा करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कसनिया मार्ग निवासी सिकन्दर मेमन के घर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति फायरिंग करता हुआ गुजरा। इस दौरान चली दो गोलियों में से एक शटर पार कर गई जबकि दूसरी घर के दरवाजे पर लगी। माना जा रहा है कि घटना का उद्देश्य दहशत फैलाना था।
फायरिंग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। घटनास्थल से कारतूस का खाली खोखा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी रात में ही कटघोरा पहुंच गए। इस घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने गोली चलाने के बाद भागते समय पकड़ लिया था। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
स्थानीय स्तर पर इस वारदात को एक बहुचर्चित मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।