Chhattisgarh

कोरबा : बांकी मोंगरा के सरकारी स्कूल में क्लास के दौरान अचानक गिरा पंखा, एक छात्रा घायल, परिवार में आक्रोश

कोरबा, 27 अगस्त । कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल में एक मासूम के ऊपर पंखा गिर गया। पूरा मामला आत्मानंद स्कूल बांकी मोगरा का बताया जा रहा है। यहां मंगलवार को कक्षा 3 री की 9 वर्षीय छात्रा पर अचानक पंखा गिर गया।

इस घटना में छात्रा की आंख के पास चोटें आईं हैं। जिससे उसके क्लास मेट्स से लेकर टीचर्स और पैरेंट्स में चिंता की लहर दौड़ गई है। घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने घायल बच्ची को उचित उपचार और उसकी स्थिति का आकलन करने के लिए अस्पताल पहुंचाया है। परिवारजनों में आक्रोश पैदा कर दिया, उन्होंने स्कूलों में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए।

परिवार में स्कूल की व्यवस्था को लेकर आक्रोश

मासूम के माता पिता ने बच्चों के लिए सुरक्षित लर्निंग एनवायरनमेंट देने में लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button