कोरबा बंग समाज का विजया सम्मेलन “आनंद उत्सव 2025” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

प्रतिभाशाली कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, समाज के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
कोरबा। कोरबा बंग समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला विजया सम्मेलन कार्यक्रम “आनंद उत्सव 2025” शुक्रवार, 24 अक्टूबर को एसईसीएल कालीबाड़ी परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के पदाधिकारियों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों ने मनमोहक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वरिष्ठ कलाकारों तक ने बांग्ला भाषा में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि “कोरबा बंग समाज” का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा बांग्ला एवं अपनी पारंपरिक संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को बनाए रखना है। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने कलाकारों के नृत्य और नवोदित संगीतकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए मंच पर बुलाकर प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी अतिथियों और समाजजनों के लिए स्नेहभोज (रात्रि भोज) का आयोजन किया गया। पारंपरिक संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक उत्साह से भरपूर आनंद उत्सव 2025 ने कोरबा बंग समाज के बीच एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को और प्रगाढ़ किया।




