कोरबा: फिट इंडिया अभियान के तहत SECL कुसमुंडा क्षेत्र में साइकिल रैली का आयोजन

विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कोरबा। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सोमवार को SECL कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा “फिट इंडिया” अभियान के तहत साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुसमुंडा के आदर्श नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर से प्रारंभ हुआ। रैली का शुभारंभ क्रमिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में किया गया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

रैली में केंद्रीय विद्यालय और डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्कूल परिसर से लेकर निर्धारित मार्ग तक साइकिल चलाते हुए न केवल अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के प्रति जनजागरूकता का संदेश भी दिया।
क्रमिक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि साइकिल चलाना एक स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक है। इससे शरीर सक्रिय और तंदुरुस्त रहता है तथा प्रदूषण में भी कमी आती है। उन्होंने कहा कि “साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने “फिट इंडिया, ग्रीन इंडिया” और “साइकिल चलाओ – प्रदूषण हटाओ” जैसे नारों के माध्यम से समाज में संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालयों के शिक्षकों, SECL अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




