Chhattisgarh

कोरबा पूर्व संयत्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वीं पुण्य तिथि मनायी गई।

कोरबा। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वी पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित मुख्य अभियंता संजीव कंसल एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी, विजय सेन चौधरी, सुनील सरना एवं वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के गरिमामय आतिथ्य में डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।


इस अवसर पर मुख्य अभियंता कंसल ने कहा डॉ. मुखर्जी जी ने देश की एकता और अखण्डता का जो पाठ पढ़ाया है वह सदैव हम सभी के लिए स्मरणीय रहेगा। वे भारत के महान नेता, स्वतंत्रता सेनानी, चिंतक एवं विचारक थे। वे 33 वर्ष की अल्पायु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिष्ठित पद पर आसीन हो गये थे। इस पद पर नियुक्ति पाने वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हुई। भारत ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया जो भारत को नई दिशा दे सकता था।

कार्यक्रम का आयोजन वरि. कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ, गोवर्धन सिदार, एवं सिविल विभाग द्वारा किया गया था। इस अवसर पर संयंत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button