कोरबा: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम

कोरबा। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 108वीं जयंती जिले में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित कीं और “इंदिरा जी अमर रहे” के नारे लगाए। इसके बाद उनके व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला गया।
जयसिंह अग्रवाल ने इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय, साहसपूर्ण पहल और देशहित में सर्वोच्च त्याग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग के जीवन स्तर में सुधार लाना था, और यह पहल अत्यंत जनहितकारी साबित हुई। अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा जी का प्रभाव न सिर्फ भारतीय राजनीति पर, बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी रहा है, और उन्हें ‘आयरन लेडी’ के रूप में पहचान मिली।
नत्थूलाल यादव ने इंदिरा जी के आदर्शों पर जोर दिया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. इंदिरा गांधी जी ने हमेशा देश की उन्नति, खुशहाली और अखंडता बनाए रखने के लिए अपनी पूरी शक्ति समर्पित की। उन्होंने दुनिया में भारत को एक गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अनगिनत कार्य किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के आदर्शों पर ही हमारे गणतंत्र की एकता और अखंडता टिकी हुई है।
राजकिशोर प्रसाद ने इंदिरा जी को शत-शत नमन किया
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इंदिरा गांधी जी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि वे न केवल भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि उनके अद्वितीय नेतृत्व और राजनीति के प्रति दृढ़ निष्ठा ने उन्हें विश्व राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी का नाम राजनीति के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।
श्याम सुंदर सोनी और कृपाराम साहू ने इंदिरा जी के ऐतिहासिक योगदान की सराहना की
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने इंदिरा गांधी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे 20वीं सदी के महानतम नेताओं में से एक थीं, जिन्होंने संकटपूर्ण परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया और साहसिक कदम उठाए।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने इंदिरा जी के प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक योगदानों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण, भूमिहीन किसानों को भूमि वितरण, सस्ते दर पर राशन प्रदान करने की योजना, कोयला उद्योग और बीमा कारोबार का राष्ट्रीयकरण, ग्रामीण बैंकों की स्थापना, और किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना जैसे कार्यों ने देश को एक नई दिशा दी।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने इंदिरा जी की नीतियों को याद किया
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने इंदिरा गांधी जी के योगदान पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने 16 वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं बनाईं और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया।
अन्य नेताओं ने भी इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी एन सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सेवादल प्रमुख प्रदीप पुरायणे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, पार्षद नारायण कुर्रे, रवि चंदेल, और पूर्व पार्षद मनीष शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी इंदिरा गांधी जी के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें ए डी जोशी, रमेश वर्मा, संगीता श्रीवास, पंचराम निराला, विकास पाल, यशवंत चौहान, रवि टोप्पो, संजय अग्रवाल, एहसान कुरैशी, सुशील नेताम, और गोपाल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम ने इंदिरा गांधी जी की जीवन यात्रा, उनके अद्वितीय नेतृत्व, और उनके योगदान को पुनः याद करने का अवसर प्रदान किया।




