सिकल सेल पीड़ितों के लिए रक्तदान महाकुंभ का आयोजन: 11 नवंबर को होने वाले रक्तदान महाकुंभ के पोस्टर और टीशर्ट का विमोचन किया गया

[ad_1]

आलीराजपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेडक्रास सोसायटी और टीम रक्तदूत अलीराजपुर के संयुक्त तत्ववाधान में 11 नवंबर को सिकल सेल पीड़ितों के लिए रक्तदान महाकुंभ का आयोजन रखा गया है। रक्तदान महाकुंभ शिविर का आयोजन रामदेव वाटिका समाधि स्थल के पास अलीराजपुर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

रक्तदान महाकुंभ के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और रेडक्रास समिति सदस्य किशोर शाह, डॉ. प्रमेय रेवडिया, डॉ. वरूण सराफ, टीम रक्तदूत के सदस्यगण आशीष शर्मा, कादू सिंह डूडवे, तुषार तंवर, केरला कनेश, गोविंद भयडिया, निरंजन पटेल, नायब तहसीलदार हर्ष बहरानी ने रक्तदान महादान कुंड के पोस्टर और टीशर्ट का विमोचन किया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से जिलेवासियों से इस पुनित कार्य के लिए रक्तदान महाकुंभ में सहभागिता का आहवान किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button