बालाघाट में कलेक्टर मिश्रा की अनोखी पहल: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को हाथकरघा बुनाई का प्रशिक्षण

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट जिला हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी द्वारा जिले के दूरस्थ एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में उस क्षेत्र के युवाओं को हाथकरघा से बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से गढ़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगें और उनके लिए आय का जरिया सुलभ हो जाएगा। कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा के मार्गदर्शन में सहायक संचालक, जिला हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी बालाघाट द्वारा सामान्य, अ.ज.जा. एवं अ.जा. के 10 प्रशिक्षार्थियों (पुरूष एवं महिला) को 45 दिवसीय हाथकरघा कौशल उन्नयन बुनाई प्रशिक्षण सामुदायिक भवन ग्राम गढ़ी तहसील बैहर जिला बालाघाट में प्रदान किया जा रहा है।

सहायक संचालक हाथकरघा वारासिवनी विनायक मार्को ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियो को 5 हाथकरघा स्थापित कर ताना तैयार करना, बाना तैयार करना, काण्डी भरना, बाबिन भरना, ड्राफ्टिंग तैयार करना के साथ-साथ हाथकरघा से जुड़ी हुई बुनियादी तकनिकी ज्ञान के साथ-साथ में हाथकरघों पर उन्नत प्रकार के उत्पाद वस्त्र बुनाई जैसे चादर बुनाई, संर्टिंग बुनाई, टॉवेल बुनाई कार्य सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य दक्षता प्राप्त प्रशिक्षक दिलीप कावरे की उपस्थिति में नियमित रूप से उपस्थित होकर प्रदाय किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को प्रति दिन के मान से छात्रवृत्ती एवं प्रशिक्षण उपरान्त सभी प्रशिक्षार्थियों को हाथकरघा/उपकरण भी प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षार्थियों को हाथकरघा बुनाई क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना तथा नियमित रूप से विभागीय गतिविधियों से जुड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button