Chhattisgarh

कोरबा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 24 अगस्त2025। कोरबा जिले के चौकी कोरबी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के एक मामले में आरोपी दिनेश कोर्राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 26.42 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर चौकी कोरबी पुलिस ने रोड में नाकाबंदी की और आरोपी दिनेश कोर्राम को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 149 नग 180 एमएल क्षमता वाले कांच के शीशी में भरा हुआ शराब बरामद किया गया।

आरोपी दिनेश कोर्राम के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

इस मामले में चौकी कोरबी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button