Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की 15 अगस्त को मॉडिफाई साइलेंसर पर बड़ी कार्यवाही, कुल 25 प्रकरण दर्ज किए गए

कोरबा, 16 अगस्त । जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2025 को शहर की यातायात व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना/चौकियों एवं यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई करना था जो—

तेज गति से वाहन चला रहे थे, लापरवाह ड्राइविंग एवं खतरनाक स्टंट कर रहे थे, तथा तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर के माध्यम से शहर में उपद्रव फैला रहे थे।

इस कार्यवाही के दौरान कुल 25 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें—

▪️थाना मानिकपुर : 07 प्रकरण
▪️थाना सीएसईबी : 02 प्रकरण
▪️थाना सर्वमंगला : 01 प्रकरण
▪️यातायात पुलिस : 15 प्रकरण

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा उपद्रव मचाने वालों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वाहन ज़ब्ती और जेल की सजा भी शामिल होगी।

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि—

▪️यातायात नियमों का पालन करें।
▪️हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं।
▪️अनावश्यक शोर-गुल एवं स्टंट से बचें।
▪️सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button