सेवा सहकारी समिति: 9.55 लाख रु. का कम मिला राशन, होगी एफआईआर

[ad_1]
बड़वानी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसडीएम घनश्याम धनगर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बड़वानी भुरमल बामने को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मेणीमाता के प्रबंधक लालसिंह चौहान व शासकीय उचित मूल्य दुकान बोरी के विक्रेता राजू अलावे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। एसडीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 16 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भौतिक सत्यापन करवाया था।
जांच में गेहूं 27918 किग्रा कम मिलने पर 3000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 8 लाख 37 हजार 540 रुपए, चावल 2960 किग्रा कम पाए जाने पर 4000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 1 लाख 18 हजार 400 रुपए, कुल 9 लाख 55 हजार 940 रुपए शासकीय मद में जमा करने के आदेश दिए है। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बामने ने उचित मूल्य दुकान बोरी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान पर अनियमितता पाई गई।
विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन से राशन वितरण नहीं किया जा रहा था। जांच के समय दुकान पर स्टाक पंजी भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 27918 किलोग्राम व चावल 2960 किलोग्राम कम पाया गया। इस पर एसडीएम धनगर ने विक्रेता व प्रबंधक को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए थे। उनके द्वारा दिए जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर एसडीएम ने कार्रवाई की है।
Source link