कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिटी सेंटर मॉल में फर्जी आईटी ऑफिसर्स ने लूटपाट कर अपहरण किया, 24 घंटे में 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 21 सितंबर – कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने सिटी सेंटर मॉल में फर्जी आईटी ऑफिसर्स और साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले 7 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटे गए 2.35 लाख रुपये और 5 लैपटॉप, 1 सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- ओम आनंद
- गुलशन तोमर
- रोहन मंडल
- रामचन्द दलाई
- राजू बंजारे
- हर्ष दास
- कृष्णा राजपूत
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति। पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
आरोपियों ने अफ्लोरा ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर लूटपाट की और तीन कर्मचारियों को अपहरण कर लिया। बाद में उन्हें रिस्दी जंगल में छोड़ दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 127(2), 310(2), 140(3) और 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में साइबर टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।