Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के 6 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार, 115 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

कोरबा, 25 अगस्त 2025।कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना पाली पुलिस ने 6 अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 115 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम हरनमूडी में अवैध शराब रेड की गई, जहां से कमला बाई सोरठे और हरीचंद्र यादव के कब्जे से 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

इसी प्रकार, ग्राम पोडी में अवैध शराब रेड की गई, जहां से श्रीमति जानू बाई और साजन साहू ऊर्फ छोटू के कब्जे से 42 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

ग्राम केराझरिया में अवैध शराब रेड की गई, जहां से महिपाल यादव, पंचराम यादव और दिनेश प्रसाद जयसवाल के कब्जे से 39 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दें।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो ऐसे मामलों की जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button