कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओएनसी बार और पॉम मॉल में उपद्रव मचाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओएनसी बार और पॉम मॉल में उपद्रव मचाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6 जुलाई की रात को हुई घटना के सिलसिले में की गई है, जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट और उपद्रव हुआ था।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 404/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। इसके अलावा, आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 401/2025, 402/2025, 436/2025 और 437/2025 भी पंजीबद्ध किए गए थे।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान सौरभ सिंह उर्फ चिक्की, पंकज सोनी, ऋषभ सिंह, आदित्य सिंह उर्फ आदि, हितेश पाण्डेय, मुकेश महतो, शाहरूक सिद्दिकी और मोहम्मद गौस उर्फ रेहान के रूप में की है। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों से तीन चारपहिया वाहन भी जप्त किए हैं, जिनमें एक महिंद्रा थार, एक बीएमडब्ल्यू कार और एक मारुति स्विफ्ट कार शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में की गई है। पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया है कि वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उपद्रवी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
इस मामले में पुलिस ने थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना और चौकी प्रभारी सीएसईबी स०उ०नि० भीमसेन यादव की प्रशंसा की है, जिन्होंने अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।