श्योपुर में विजयादशमी का पर्व: मेला मैदान में दहन हुआ ‘अहंकार’, रावण और मेघनाथ के पुतले जलाए; देखने पहुंचे हजारों लोग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- The ‘ego’ Was Burnt In The Fair Ground, The Effigies Of Ravana And Meghnath Were Burnt; Thousands Of People Came To See
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाए जाने वाले विजयादशमी के त्योहार के अवसर पर शहर के मेला मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेहतरीन आतिशबाजी के दौरान रामलीला के कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का किरदार निभाकर धनुष बाण से जमकर युद्ध किया। इसके बाद बुराई का प्रतीक माने जाने वाले रावण और मेघनाथ के पुतले को दहन कर दिया।
55 फीट बड़ा ‘अहंकार’ नेस्तनाबूद
मेला मैदान में बनाए गए रावण के पुतले की लंबाई 55 और मेघनाथ के पुतले की 45 फीट थी। जिसे देखने के लिए शहर भर के हजारों लोग मेला मैदान में एकत्रित हुए। प्रशासन और पुलिस के कलेक्टर शिवम वर्मा, एसपी आलोक कुमार सिंह से लेकर अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर जिले के जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बता दें कि हर साल विजयादशमी से महीने भर पहले से शहर के रामतलाई हनुमान मंदिर पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। यह रामलीला विजयादशमी तक चलती है। इसके बाद शहर के मेला मैदान में रावण और मेघनाथ के पुतले दहन करने के बाद रामलीला का समापन किया जाता है। हर साल यह कार्यक्रम बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जाता है।


Source link