Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की बड़ी उपलब्धि, इस साल अब तक 465 गुमशुदा व्यक्ति बरामद

कोरबा पुलिस की बड़ी उपलब्धि, इस साल अब तक 465 गुमशुदा व्यक्ति बरामद

कोरबा, 11 अगस्त 2025: कोरबा पुलिस ने इस साल अब तक 465 गुमशुदा व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से 10 अगस्त 2025 के बीच कोरबा पुलिस द्वारा गुम इंसान की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कोरबा पुलिस ने अब तक कुल 465 गुमशुदा व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें 17 बालक, 92 बालिका, 243 महिला और 113 पुरुष शामिल हैं।

अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत कोरबा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गुम इंसानों की बरामदगी हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

पुलिस टीमों द्वारा लगातार खोजबीन, मुखबिरों की मदद, तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया ट्रैकिंग एवं संबंधित जिलों/राज्यों की पुलिस के सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुई। कई मामलों में गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया गया तथा महिलाओं एवं पुरुषों को उनके परिवार से मिलाया गया।

कोरबा पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना हो तो तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचित करें। प्रत्येक गुम इंसान की बरामदगी पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें आम नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button