Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: बिना नंबर की गाड़ियों पर कसा शिकंजा


कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिन में और 193 गाड़ियों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

अब तक की कार्रवाई
अब तक इस अभियान के तहत कुल 256 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹76,800/- का समन शुल्क वसूला गया है। इस अभियान के दौरान वाहनों के इंजन नंबर, चेचिस नंबर तथा वैध दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही चालानी कार्रवाई की गई।

अभियान का उद्देश्य
बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का अपराधिक गतिविधियों (जैसे चोरी, लूट आदि) में उपयोग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा पुलिस का उद्देश्य शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

कोरबा पुलिस की अपील
कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि:

  • अपने वाहनों पर वैध नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं।
  • यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने के खतरे
बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि ऐसे वाहन अपराधियों को छुपने और अपराध को अंजाम देने में मदद करते हैं, जिससे शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए, नागरिकों को अपने वाहनों पर वैध नंबर प्लेट लगवाने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button