Entertainment

सड़क हादसे में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत, बहन की हालत गंभीर

नईदिल्ली : सड़क हादसे में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत हो गई है और उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, दोनों कार के जरिए बिहार के गोपालगंज से कोलकता जा रहे थे . वहीं रास्ते में धनबाद के जीटी रोड पर दोनों के साथ ये हादसा हुआ है. पंकज त्रिपाठी के जीजा का नाम मुन्ना तिवारी था. बताया जा रहा है कि वो खुद ही कार चला रहे थे.

धनबाद के एसएनएमसी अस्पताल में पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता को भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके जीजा रेलवे में नौकरी करते थे. उनकी पोस्टिंग चित्तरंजन में थी. उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ? फिलहाल इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है.

धनबाद पहुंचेंगे पंकज त्रिपाठी

बहरहाल, बताया जा रहा है कि अब पंकज त्रिपाठी भी धनबाद पहुंचेंगे. बहरहाल, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले महीने ही नेटफ्लिक्स पर आई मिस्ट्री कॉमडी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए हैं. उनके साथ सारा अली खान विजय वर्मा, करिश्मा कपूर जैसे सितारे भी दिखे हैं. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. वो अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय ही कर रहे थे कि इसी बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

अगर बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनके खाते में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. पहला नाम अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान लीड रोल में है. इसके अलावा वो श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘स्त्री 2’ का भी हिस्सा हैं. उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button