Chhattisgarh

कोरबा नगर निगम के संसाधन बेड़े में शामिल हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 02 मोबाइल बायो टॉयलेट

0 उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने फीता काटकर किया लोकार्पण, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी सहित जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

कोरबा, 11 जनवरी — नगर पालिक निगम कोरबा के संसाधन बेड़े में वाहन चलित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 02 नग मोबाइल बायो टॉयलेट को शामिल किया गया है। शनिवार को प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम,आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने फीता काटकर उक्त दोनों मोबाइल बायो टॉयलेट को लोकार्पित किया।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जन सेवाओं व सुविधाओं की दिशा में लगातार किए जा रहे विविध कार्यों के साथ-साथ इन सुविधाओं की बेहतरी हेतु अपने संसाधनों को भी लगातार अपडेट किया जा रहा है तथा संसाधनों में वृद्धि की जा रही है । इसी कड़ी में निगम द्वारा 21 लाख 58 हजार रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो नग मोबाइल बायो टॉयलेट को क्रय कर अपने संसाधन बेड़े में शामिल किया गया है । शनिवार को नगर निगम कोरबा के केंद्रीय भंडार गृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री देवांगन व महापौर श्रीमती राजपूत ने फीता काटकर इन मोबाइल टॉयलेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी , उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वरिष्ठ नेत्री रुक्मणी नायर, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा , अधीक्षण अभियंता सुरेश बरुआ , सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, नरेंद्र पाटनवार , आकाश श्रीवास्तव अभय मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

नगर निगम कोरबा का सराहनीय कार्य —

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि नगर निगम कोरबा द्वारा क्षेत्र की जनता जनार्दन को विविध नागरिक सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है , इसी कड़ी में आज दो नग अत्याधुनिक सुविधा से लैस चलित शौचालय निगम के संसाधन बेड़े में शामिल किए गए हैं , निगम का यह कार्य निश्चित रूप से अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ने देश में स्वच्छता व साफ-सफाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है , मिशन की बदौलत एक ओर जहां स्वच्छता के प्रति बेहद जन जागरूकता आई है , वहीं दूसरी ओर गांव व शहर हर जगह बेहतर साफ सफाई व स्वच्छता नजर आने लगी है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के गांव व शहरों के समग्र विकास के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक बदलाव लाने के कार्य व्यापक रूप से किये जा रहे हैं।

जन सुविधाओं की बेहतरी हेतु दृढ़ संकल्पित है निगम —

इस मौके पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि नगर निगम कोरबा निगम क्षेत्र की जनता जनार्दन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु दृढ़ संकल्पित है एवं इस दिशा में निगम द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं , उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव् साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव एवं कोरबा के विधायक व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का लगातार मार्गदर्शन व आशीर्वाद सुविधाओं की बेहतरी हेतु निगम को प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button