Entertainment

Bigg Boss: राहुल देव को मजबूरन करना पड़ा था सलमान खान के शो में काम, जानिए क्या है पूरा किस्सा?

एक्टर राहुल देव ने हाल ही में अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। राहुल देव ने बताया कि बावजूद इसके कि वह कई फिल्मों में काम कर चुके थे, उन्हें किस तरह मजबूरी में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा बनना पड़ा। राहुल देव ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद का एक फिटनेस ब्रांड शुरू किया और उनकी लाइफ में कई अप्स एंड डाउन्स आए। राहुल देव साउथ इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं।

कोई नहीं था काम देने को राजी!
राहुल देव की जिंदगी में तूफान उस वक्त आया जब उनकी पत्नी कैंसर के साथ जंग हार गईं। लंबी बीमारी के बाद राहुल देव की पत्नी रीना देव का निधन हो गया और इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। राहुल को अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा। लेकिन जब उनका बेटा पढ़ने के लिए बाहर चला गया तो उन्होंने फिर से वापसी की कोशिश की।

मजबूरी में किया था बिग बॉस में काम!
हालांकि राहुल देव के लिए इंडस्ट्री में वापसी इतनी भी आसान नहीं थी। राहुल देव ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार साल तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद अब उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं था। उन्होंने एक फिटनेस ब्रांड शुरू किया जो नहीं चला। राहुल देव ने बताया कि इतना काम कर चुकने के बावजूद भी उन्हें कोई काम देने को राजी नहीं हो रहा था।

फ्लॉप स्टार्स के लिए मसीहा है बिग बॉस!
राहुल देव ने बताया कि उन्हें मजबूरी में बिग बॉस जैसा शो करना पड़ा था। राहुल ने कहा कि वह बिग बॉस 10 का हिस्सा बने थे क्योंकि उनके पास काम ही नहीं था। बता दें कि रियलिटी टीवी शो बिग बॉस कई फ्लॉप हो चुके सितारों के लिए वापसी की वजह बन चुका है। राहुल देव ने भी दोबारा स्क्रीन पर लौटने के लिए इस शो की मदद ली थी।

Related Articles

Back to top button