Chhattisgarh

कोरबा: दो ट्रेलर की टक्कर, केबिन में फंसा चालक, घंटों मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर; मुख्य मार्ग पर लगा जाम

कोरबा । जिले में गुरुवार देर रात राताखार मुख्य मार्ग पर दो तेज रफ्तार ट्रेलर वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण भिड़ंत में एक ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रेलर बुरी तरह चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद शुरू की। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

दुर्घटना के कारण राताखार मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही 112 डायल टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात बहाल करने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा दोनों ट्रेलरों की तेज रफ्तार के कारण हुआ। एक ट्रेलर कुसमुंडा से कोरबा जा रहा था और दूसरा कोरबा से गेवरा आ रहा था। रात होने और तेज गति के कारण, साथ ही लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई की और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button