शिनाख्ती करने आसपास के थानों को दी सूचना: रीवा के सिलपरा नहर में मिली अज्ञात युवक लाश, तीन दिन पुरानी है डेड बॉडी

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिछिया थाना क्षेत्र का मामला, मर्चुरी में रखवाई गई लाख

रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरा नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। नहर में शव बहता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची बिछिया पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाते हुए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। फिलहाल एसजीएमएच की मर्चुरी में लाश रखवाते हुए मर्ग कायम कर लिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे एक लाश सिलपरा नहर में मिली है। होमगार्ड के गोताखोरों ने लाश बरामद कर बाहर निकलवाते हुए पहचान की जा रही है। शव परीक्षण में मृतक की उम्र 30 से 35 साल प्रतीत हो रही है। ऐसा भी अनुमान है कि लाश सीधी जिले की ओर से बहकर रीवा की ओर आई है। ऐसे में सीधी जिला सहित रीवा जिले के आसपास के थानों को फोटो भेजवाई है।

कहीं हत्या तो नहीं!
सूत्रों की मानें तो शव को देखने के बाद हत्या जैसा प्रतीत हो रहा है। क्योंकि मृतक के चेहरे में घाव है। वहीं पुलिस का मानना है कि चोट नहर में गिरते समय भी लग सकती है। ऐसे में बिछिया पुलिस को पोस्ट मार्टम​ रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे युवक की मौत की असली वजह सामने आ सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button