Chhattisgarh

कोरबा: थाना बालको क्षेत्र में डकैती की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

कोरबा,18 नवम्बर 2025। थाना बालको क्षेत्र में डकैती की कथित बड़ी साजिश को कोरबा पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज व मैदानी जांच के आधार पर 19 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में थाना बालको में अपराध क्रमांक 707/2025 धारा 310(2), 310(4), 61 भारतीय न्याय संहिता तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जांच के अनुसार 06 एवं 11 नवंबर को तरईडाँड़ निवासी शत्रुघ्न दास के घर में बड़ी नकदी होने की सूचना कुछ व्यक्तियों को प्राप्त हुई, जिसके बाद संगठित रूप से वारदात की योजना बनाई गई थी। पुलिस के अनुसार मुख्य रूप से चन्दकांत डिसेना और उसके साथियों ने इस योजना को आगे बढ़ाया। आरोप है कि कई लोग अलग-अलग वाहनों से रात के समय क्षेत्र में पहुंचे और रैकी भी की गई, किंतु ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस गश्त की आशंका के कारण वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका।

जांच दल ने विभिन्न स्थानों में पाँच टीमों के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध गतिविधियों व सूचना तंत्र के जरिए जुटाए गए तथ्यों के आधार पर 19 व्यक्तियों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा जारी सूची में तरईडाँड़, कटघोरा, हरदीबाजार, बिर्रा, पाली और जांजगीर-चांपा क्षेत्र के कई नाम शामिल हैं।

मुख्य तथ्य जो जांच में सामने आए—

साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण

घटनास्थल व आसपास की रैकी की पुष्टि

संदिग्ध वाहनों की आवाजाही दर्ज

योजना में कई व्यक्तियों की सक्रिय भूमिका के संकेत

मुखबिर तंत्र से प्राप्त जानकारी महत्वपूर्ण साबित हुई

पुलिस की अपील
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत थाना बालको या डायल 112 पर दें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


Related Articles

Back to top button