इलाज किया नहीं और कर दिया रेफर!: जिस टेस्टर को छिंदवाड़ा मेडिकल के डॉक्टर नहीं निकाल पाए वह गाड़ी के एक झटके में निकल गया

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिला अस्पताल रेफर सेंटर के नाम से पहले से ही बदनाम है, लेकिन जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने और दर्जनों डॉक्टर्स होने के बावजूद आमजन को सघन उपचार नहीं मिल पा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला पिछले दिनों बदनूर के एक गरीब परिवार अपने बच्चे के उपचार के लिए जिला अस्पताल पंहुचा था।उक्त बच्चे ने खेल-खेल में अपनी आंख के पास टेस्टर घुसा लिया था।
ऐसे में गरीब परिवार उपचार की गुहार लिए स्थानीय डॉक्टर्स के साथ जिला अस्पताल तक पहुंचा, किन्तु जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने उपचार किए बिना ही उन्हें नागपुर रिफर कर दिया। जबकि नागपुर जाते वक्त रास्ते में ही बच्चे की आंख से टेस्टर अपने आप निकल आया।

तो वही नागपुर के डॉक्टर्स द्वारा कोई गंभीर बात ना होने की जानकारी दी। परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के समक्ष डॉक्टर्स की लापरवाही और अनदेखी की शिकायत की गई।
Source link