Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: थाना बांगो में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार

कोरबा, 30 जून 2025: कोरबा जिले के थाना बांगो क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट और हमले की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के अनुसार, थाना बांगो में तैनात आरक्षक अनिल कुमार पोर्ते, अभिषेक पाण्डेय और गजेन्द्र बिंझवार को ग्राम बगबुड़ा निवासी राजेश सोनी द्वारा दी गई चोरी की सूचना पर गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान आरोपी भंजू यादव ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और गाली-गलौज के साथ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, तो भंजू यादव के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।

कोरबा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 296, 121(1), 132 और 109 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन, विश्राम यादव और भजन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला एक गंभीर अपराध है और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button