कोरबा : खेत में गिरी गाज की चपेट में आने से आंगनवाड़ी सहायिका की हुई मृत्यु, 2 महिलाएं झुलसी

कोरबा, 16 जून । छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई स्थानों में तेज बारिश और बिजली गिरने की मौसमगत चेतावनी के मध्य कोरबा जिले के वनांचल ग्राम सिमकेन्दा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के श्यांग थाना क्ष्रेत्र में हुई इस घटना में गाज की चपेट में आने से 3 ग्रामीण महिलाएं झुलस गई, जिनमे से एक की मृत्यु हो गयी है। उक्त घटना दोपहर करीब 3 बजे घटित हुई। जब एक ही परिवार की तीनों महिलाएं सहित करीब 6 लोग अपने खेत में फसलों के लिए खाद डालने व खेत में कचरा साफ करने गई थीं। खेत में काम करने के दौरान मौसम बिगड़ने लगा तो जल्दी काम खत्म कर घर लौटने की तैयारी में थीं। परन्तु जहां ये लोग काम कर रहे थे, वहीं खेत में एकाएक बिजली गिरी और तीनों महिलाएं चपेट में आ गईं।
इस घटना में मृतका की पहचान मदनमती पति उत्तम राठिया उम्र 36 वर्ष, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 सिमकेन्दा में सहायिका के रूप में कार्यरत महिला के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की उसके 4 बच्चों थे। इसी कड़ी में फ़िरोबाई पति चन्द्रा राठिया उम्र 38 वर्ष गाज से झुलस गई है। इनका उपचार धरमजयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। अन्य झुलसी महिला की हालत ठीक बताई जा रही हैं।
इस घटना से प्रभावितों के परिजनों सहित गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।