दीपावली पर निगम निशुल्क ई रिक्शा चलाएगी: छिंदवाड़ा शहर में लोगों को खरीददारी के लिए भाईदूज तक मिलेगी निशुल्क सेवा, मेयर ने की घोषणा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- In Chhindwara City, People Will Get Free Service Till Bhai Dooj For Shopping, The Mayor And President Announced
छिंदवाड़ा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में दीवाली पर्व पर छिंदवाड़ा निगम के द्वारा आम लोगों को सुविधा देने के उददेश्य से ई रिक्शा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, यह सुविधा पूरे शहर में उपलब्ध रहेगी जिसमें भाईदूज पर्व तक लोग ई रिक्शा सुविधा का निशुल्क लाभ उठाया जा सकेगा।
मेयर विक्रम आहके ने दीवाली की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की है। ऐसे में लोग अब आसानी से ई रिक्शा में बिना कोई चार्ज दिए आराम से खरीददारी कर सकेंगे, और सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
हर आटो स्टेंड पर मिलेंगे ई रिक्शा
निगम के द्वारा जो ई रिक्शा सुविधा देने का प्लान बनाया गया है, वह निगम के द्वारा शहर के प्रमुख आटो स्टेंड पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लोग आसानी से इन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
ट्राफिक के कारण होती है असुविधा
गौर किया जाए तो बाजार में शहर में ट्राफिक ज्यादा होने के कारण सवारी वाहन बाजार क्षेत्र में नहीं जा सक ते है इसको लेकर निगम ने ई रिक्शा की व्यवस्था कराई है ताकि आसानी से बाजार वाले क्षेत्र में इन रिक्शा का प्रवेश हो सके।
Source link