Chhattisgarh

कोरबा खदान से बाहर निकल रहे टैंकर को पकड़ा डीजल चोरी के आरोप में

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी की घटनाएं फिर बढ़ रही है। खदान के भीतर मौजूद भारी वाहनों से बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी शुरू हो गई है, इसके अंतर्गत त्रिपुरा रायफल्स, विभागीय सुरक्षाकर्मी और कुसमुंडा पुलिस की टीम ने कुसमुंड़ा खदान के भीतर डीजल से भरे एक टैंकर को डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा।


बताया जा रहा हैं की टैंकर चालक और उसमें सवार लोग मौके से भाग गए। टैंकर में सैकड़ो लीटर डीजल पाया गया है। ऐसा माना जा रहा हैं की कहीं न कहीं डीजल चोर आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच अपने मंसूबों को कामयाब करने में लगे हैं। लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है, कि कड़ी सुरक्षा के बीच डीजल टैंकर खदान के भीतर घुसा कैसे ?

Related Articles

Back to top button