Chhattisgarh

कोरबा के डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया विवाद: अभिभावकों ने किया स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन

गुरदीप सिंह,कोरबा । जिले के कुसमुण्डा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है।

अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रशासन से प्रवेश संबंधी जानकारी मांगी थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

आज स्कूल के सामने अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। उन्होंने मांग की है कि स्कूल प्रशासन को प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना चाहिए।

इस मामले में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी और एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button