Chhattisgarh

कोरबा के घंटाघर स्थित कॉम्प्लेक्स से कूदकर युवक ने आत्महत्या

कोरबा। कोरबा के घंटाघर स्थित कॉम्प्लेक्स से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के इस कदम उठाए जाने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति देखी जा रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में सीविल लाईन थाना अंतर्गत घंटाघर कॉम्पलेक्स से छलांग लगाकार एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले उसने ब्लेड से अपना गला रेता फिर तीन मंजिला ईमारत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते वह खून से लथपथ हो गया। युवक कौन है और कहां का रहने वाला इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने के बाद सीविल लाईन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button