लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाएं हुई सम्मानित, आत्मरक्षा के लिए कराटे का किया प्रदर्शन

[ad_1]

विदिशा5 घंटे पहले

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को विदिशा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही बालिकाओं ने आत्मरक्षा के लिए कराटे की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। अन्य सांस्कृतिक आयोजन में नाट्य कलाकारों ने कठपुतली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी, भ्रूण कन्या हत्या पाप है, इससे कैसे बचें इस पर प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और जनप्रतिनिधियों ने बालिकाओं की ओर से शैक्षणिक, खेल गतिविधियों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर उन्हें और लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को प्रदेश में सेवा के रूप में स्मरणीय बनाए रखने के लिए सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बालिकाओं के उत्थान के लिए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की हैं। जिसका अनुसरण दूसरे राज्यों के द्वारा किया जा रहा है। उनमें से लाड़ली लक्ष्मी योजना भी एक है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button