Chhattisgarh
कोरबा: कुसमुंडा आदर्श नगर कॉलोनी में बच्चों और महिलाओं ने उत्साह के साथ किया रावण दहन

कोरबा,03 अक्टूबर 2025। उपनगरी कुसमुंडा स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में दशहरे के अवसर पर बच्चों और महिलाओं में रावण दहन का खास उत्साह देखने को मिला।
बच्चों ने बाजार से छोटा रावण पुतला खरीदा और शाम लगभग छह बजे श्याम यादव व मंजू यादव के सहयोग से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उसका दहन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी बच्चों का पूरा सहयोग किया।
पूरे आयोजन के दौरान बच्चे और युवा नाचते-गाते, कूदते-फांदते मस्ती करते नजर आए। रावण दहन के इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
इस मौके पर जसप्रीत सिंह, हुकुम सिंह, सी.बी. महिलाएं, उमा सोनी, निक्की कौर, मंजू यादव, निशा रंधावा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Follow Us