Chhattisgarh

कोरबा की कथक नर्तकी पर्वतम योद्धा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान

कोरबा। कोरबा जिले की युवा कथक नर्तकी पर्वतम योद्धा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में आयोजित की गई थी।

पर्वतम योद्धा ने कृष्ण ललित कला महाविद्यालय द्वारा आयोजित कौशल महोत्सव 2025 में फेस्टिवल परफॉर्मेंस जूनियर वर्ग में अति विशिष्ट कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव के मार्गदर्शन में यह प्रस्तुति दी।

पर्वतम योद्धा ने इससे पहले भी आबुधाबी, दुबई, बिलासपुर, भिलाई और पुणे में आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल किए हैं। वह डीपीएस बाल्को की कक्षा चौथी की छात्रा हैं और भारत एल्यूमिनियम कंपनी में कार्यरत सतीश कुमार की सुपुत्री हैं।

पर्वतम योद्धा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। उनके गुरु मोरध्वज वैष्णव ने कहा कि पर्वतम योद्धा एक प्रतिभाशाली नर्तकी हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस उपलब्धि से पर्वतम योद्धा के परिवार और समाज में गर्व की भावना जागृत हुई है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है और उन्हें आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button