रीवा के इस्पेक्टर की नेक पहल: जिस स्कूल में इंस्पेक्टर ने सीखा ककहरा, वहां बच्चों के लिए नहीं थे टेबल- कुर्सी, जमा पूंजी निकाल फर्नीचर किया दान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rewa Police Noble Initiative In Katni, Table chair Provided For Seating 100 Children

रीवा28 मिनट पहले

रीवा पुलिस विभाग में पदस्थ एक इंस्पेक्टर ने कटनी में नेक पहल की है। बताया गया कि जिस गांव में जन्म लिए। बचपन के दिन जिस स्कूल में बिताए। जहां से ककहरा सीखकर आज पुलिस का कानून लोगों को पढ़ा रहे है। उसी स्कूल के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे है।

ऐसे में इंस्पेक्टर से देखा नहीं गया। हर पल मन में एक कसक रहती थी। क्यों न स्कूल के लिए कुछ किया जाए। फिर क्या डीईओ के माध्यम से कलेक्टर के सामने मदद का प्रस्ताव रखा। गुरुवार को सादे समारोह में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के बच्चों को बैठने के लिए टेबल-कुर्सी सहित पंखे उपलब्ध कराएं है।

सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि वे कटनी जिले के देवरी टोला के निवासी है। यहीं उनका जन्म हुआ। आने वाले दिनों में रिटायरमेंट होने के बाद गांव में ही रहेंगे। कुछ माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनभागीदारी अभियान चलाया था।

अभिनव पहल को आगे बढ़ाने के लिए कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा प्राथमिक शाला देवरी टोला पहुंचे। वहां देखा कि मासूम बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ रहे है। उनके बैठने के लिए टेबल-कुर्सी तक नहीं है। बच्चों के कमरों में पंखों का आभाव है। बगल में स्थित आंगनबाड़ी की हालत खराब है। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से आगे आकर मदद की अपील की।

कलेक्टर की अपील से हुआ प्रेरित
कहा कि कलेक्टर की अपील से प्रेरित हुआ। इसके बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन को बताकर 20 अक्टूबर को गांव पहुंचा। प्राथमिक शाला देवरी टोला के पूर्व छात्र होने के नाते ओपी तिवारी ने 25 कुर्सियां-25 टेबिल और एक दर्जन पंखे भेंट किए। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि एक टेबल और कुर्सी पर चार बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डीईओ, प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button