कोरबा कलेक्टर ने दिए स्कूलों की साफ-सफाई और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

कोरबा, 14 जून 2025 – कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियां
कलेक्टर ने नए शिक्षण सत्र हेतु शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को सभी स्कूलों की 16 जून से पूर्व साफ-सफाई सहित आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा, उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही आंगनबाड़ी से पहली बार शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चों का जाति प्रमाण पत्र वितरित कराने के निर्देश भी दिए।
नास्ता वितरण और गैस सिलेंडर की व्यवस्था
कलेक्टर ने शाला खुलने के पश्चात विद्यालयों में 1 जुलाई से नास्ता वितरण प्रारंभ कराने की बात कही। इस हेतु अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में आवश्यक तैयारियां पूरा करने के लिए कहा। साथ ही स्कूलों में नास्ता वितरण व गैस सिलेंडर की व्यवस्था हेतु नए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। रसोईयों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा, जो 1000 रुपये प्रति माह होगा।
हाईकोर्ट के आदेशानुसार याचिका वाले प्रकरणों का निराकरण
बैठक में कलेक्टर ने जिले में हुए युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार याचिका वाले सभी प्रकरणों का निरीक्षण कर समिति से निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षकों के अभ्यावेदन का भी पुनरीक्षण कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।
अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था
कलेक्टर ने स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में दर्ज बच्चों की संख्या एवं हाई स्कूल में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति अनुसार शिक्षकों की रिक्त पद अनुरूप आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इससे इन विद्यालयों में शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ ही अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जा सके।
परीक्षा परिणाम में सुधार
कलेक्टर ने विगत शिक्षण सत्र 2024-25 की बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए कमजोर परीक्षा फल वाले विद्यालयों की रिजल्ट में सुधार हेतु विशेष प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
एस्ट्रॉनॉमी लैब का कार्य पूर्ण कराना
कलेक्टर ने जिले के विद्यालयों में विकसित किए जा रहे एस्ट्रॉनॉमी लैब का भी शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज पांडे सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।