कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की सीएम ने की तारीफ, पीएम सूर्यघर योजना में जिले का नवाचार बना उदाहरण

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, नवा रायपुर में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत की खुले मंच से सराहना की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा जिले ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में जो नवाचार किया है, वह अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य कलेक्टर भी इस मॉडल को अपनाएं और अपने जिलों में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा में सूर्यघर योजना को खनिज न्यास (DMF) के सहयोग से प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। जिले के दूरस्थ और जनजातीय इलाकों — विशेषकर बैगा और कोरवा समुदायों के गांवों में — सौर ऊर्जा के उपयोग से जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। योजना के तहत न केवल घरों में रोशनी पहुंची, बल्कि लोगों के बिजली बिल का बोझ भी कम हुआ है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने सम्मेलन में बताया कि कोरबा जिले में जहाँ प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत घर बनाए जा रहे हैं, वहीं उन्हीं घरों पर पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल भी लगाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को 300 यूनिट तक की मुफ़्त बिजली का लाभ मिल रहा है। इस पहल को “वन डिस्ट्रिक्ट, वन इनोवेशन” के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्य राज्य के विकास की दिशा तय करते हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों से आग्रह किया कि वे भी अपने जिलों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार नवाचारपूर्ण मॉडल अपनाएं।
धान खरीदी पर भी सख्त रुख
कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी धान खरीदी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जांजगीर सहित कुछ जिलों में पंजीयन की धीमी रफ्तार पर नाराज़गी जताई और कहा कि किसान हित सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए।
सम्मेलन में शामिल रहे अधिकारी
इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और 33 जिलों के कलेक्टर उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सोलर एनर्जी, जनकल्याण और सुशासन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।