Chhattisgarh

कोरबा: कटघोरा कोर्ट ने हत्या के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा

साक्ष्यों के आधार पर दोषसिद्ध, अतिरिक्त लोक अभियोजक दिलीप झा ने रखी मज़बूत पैरवी

कोरबा/कटघोरा, 06 दिसंबर 2025। तृतीय अपर सत्र न्यायालय कटघोरा ने बहुचर्चित हत्या प्रकरण में फैसला सुनाते हुए आरोपी बलराम साहू को आजीवन सश्रम कारावास और 500 रुपये अर्थदंड की सज़ा सुनाई है। यह फैसला माननीय न्यायाधीश एच.के. रात्रे द्वारा दिया गया।

थाना कटघोरा के अपराध क्रमांक 207/2023 के अनुसार, आरोपी बलराम साहू (32 वर्ष), निवासी कोसमंदा थाना चांपा, हाल मुकाम बजरंग चौक छुरी थाना कटघोरा, पर मृतक सुभाष देवांगन की हत्या करने का आरोप था। मृतक सुभाष धनरास स्थित राखड़ डेम में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था।

अतिरिक्त लोक अभियोजक दिलीप झा ने बताया कि सुभाष देवांगन का रजनी सारथी से कई वर्षों से प्रेम संबंध था। इसी महिला से आरोपी भी एकतरफा प्रेम करता था। इसी रंजिश के चलते बलराम ने सुभाष की हत्या की योजना बनाई।

दिनांक 22 मई 2023 की रात जब सुभाष रजनी सारथी से मिलने उसके घर पहुँचा, उसी दौरान आरोपी ने घात लगाकर लोहे के धारदार परसूल से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना कटघोरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.दं.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

विचारण के दौरान न्यायालय ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी को दोषसिद्ध पाया। अदालत ने कहा कि अभियोजन द्वारा प्रस्तुत प्रमाण संदेह से परे हैं और आरोपी का अपराध सिद्ध होता है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक दिलीप झा ने इस प्रकरण में शासन की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए मज़बूत साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को कड़ी सज़ा मिली। उन्होंने माना कि यह फैसला मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button