Chhattisgarh

कोरबा: एसईसीएल दीपका परियोजना में 152 काल्पनिक मकानों का मुआवजा निरस्त, एसडीएम ने दिए निर्देश

कोरबा,02 जुलाई 2025: एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना हेतु ग्राम मलगांव में चिन्हांकित भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों के सर्वेक्षण के दौरान मुआवजे के लिए तैयार सूची में लगभग 152 मकान के काल्पनिक होने का खुलासा हुआ है ।

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह, राजस्व अमला और एसईसीएल दीपका के अधिकारियों की टीम द्वारा जांच किए जाने पर 152 मकान काल्पनिक होने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा एसडीएम ने एसईसीएल दीपका के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मलगांव के काल्पनिक मकान के मुआवजा को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं ।

एसडीएम ने एसईसीएल दीपका के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर 152 काल्पनिक मकानों की परिसम्पत्तियों को भुगतान किसी भी परिस्थिति में नहीं करने और यदि किसी मकान का भुगतान कर दिया गया है तो संबंधितों से वसूली की कार्यवाही प्रारंभ कर 15 दिवस के भीतर राशि वसूल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी काल्पनिक मकानों की परिसंपत्तियों का मुआवजा निरस्त करने की प्रक्रिया 03 दिवस में पूर्ण कर एसडीएम कार्यालय कटघोरा को निरस्त मुआवजा राशि के साथ अवगत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले में एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि दीपका विस्तार परियोजना हेतु ग्राम मलगांव की 63.795 हेक्टेयर जमीन का अर्जन किया गया था। सर्वेक्षण के दौरान कुल 1638 मेजरमेंट बुक तैयार की गई थी, जिसके आधार पर गणना पत्रक तैयार किया गया था। लेकिन जब मुआवजे की राशि का भुगतान करने की बारी आई, तो यह पाया गया कि लगभग 152 मकान काल्पनिक हैं ।

एसडीएम ने आगे बताया कि इस मामले में एसईसीएल दीपका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे काल्पनिक मकानों की सूची तैयार करें और उनके मुआवजे को निरस्त करें। साथ ही, यदि किसी मकान का भुगतान कर दिया गया है, तो संबंधितों से वसूली की कार्यवाही प्रारंभ कर 15 दिवस के भीतर राशि वसूल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button