Chhattisgarh

कोरबा: एक तो मुफलिसी ऊपर से बीमारी, लंबे समय से जूझ रही थी महिला; हारकर कमलाबाई ने की आत्मत्या

कोरबा। जिले में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रीवापार में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों की मानें तो महिला बीमारी से परेशान थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है।

मृतका का नाम कमलाबाई पटेल है जिसका शव उसके ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। कमला बाई द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। परिजनों की माने तो घर पर पति-पत्नी थे बाकी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे पति किसी काम से घर के बाड़ी में था जब घर के अंदर घुसा तो देखा कि बरामदे म्यार में उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों ने बताया कि महिला लंबे समय से बीमार से थी जिसका इलाज चल रहा था। महिला ने कब कैसे और किन परिस्थितियों में एक घातक कदम उठा है यह उन्हें भी नहीं पता।

Related Articles

Back to top button