कोरबा: ईसाई समाज ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा,01 जुलाई 2025: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग करते हुए कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि रामपुर क्षेत्र में कब्रिस्तान की व्यवस्था नहीं होने के कारण, मृतकों के अंतिम संस्कार में समस्या आ रही है ।
मसीही संगठन के अध्यक्ष विजय मेश्राम ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चर्च हैं। मसीह धर्म को मानने वाले बड़ी संख्या में लोग चर्च में आराधना करने आते हैं। लेकिन जब किसी की मौत होती है, तो उन्हें मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने नहीं दिया जाता है। इसके लिए उन्हें 40-50 हजार रुपये का दंड भी देना पड़ता है।
इस समस्या के समाधान के लिए ईसाई समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है।