उम्मीदों के पुल को मिली स्वीकृति: 24.45 करोड़ के बजट से होगा निर्माण, बिसेन ने कहा- अनेक गांवों को मिलेगी राहत

[ad_1]
बालाघाट40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव को जोड़ने वाले वैनगंगा नदी के जागपुर घाट पर उम्मीदों के पुल को स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण के लिए 24.45 करोड़ की प्रशासकीय ने स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में बालाघाट विस क्षेत्र के विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि वैनगंगा नदी पर बालाघाट स्थित मोक्षधाम से रेंगाटोला, एकोड़ी, आलेझरी, भांडी, पिपरिया,दीनी, पुनी, गर्रा, उमरटोला, कायदी सहित अनेक गांवों को पुलिया बनने से राहत मिलेगी।
बिसेन ने यह भी कहा कि वर्ष 2021 के बजट में यह उच्च स्तरीय पुलिया प्रस्तावित था, जिसका नए एसओआर से डीपीआर बनाकर तकनीकी स्वीकृति जारी कर राज्यस्तरीय हाई पॉवर वित्तीय समिति को प्रस्तुत किया था। 18 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय हाई पॉवर वित्तीय समिति ने जिले के एक मात्र पुल बनाने के लिए वित्तीय, प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। बिसेन ने भोपाल में रहकर प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह व प्रमुख अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग एवं राज्य स्तरीय वित्त समिति के सदस्यों से संपर्क कर स्वीकृति दिलाई है। पुल निर्माण की कुल लागत 24 करोड़ 45 लाख 74 हजार रुपए है।
लंबे अर्से से उठ रही थी मांग
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव वर्ष 2008 में वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेन्द्र निर्मल के पक्ष में विधायक गौरीशंकर बिसेन सभी करते थे। उसमें वह कहते थे कि दोनों क्षेत्र में कमल खिलाओगे तब ही वैनगंगा नदी पर पुल बन पाएगा। 5 सितम्बर 2022 को पुलिस विभाग ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, गुरूजन सम्मान समारोह और अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट आए थे, तब उनसे विशेष आग्रह कर निवेदन किया था। विधायक बिसेन के अथक प्रयासों से उच्चस्तरीय पुल की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
Source link