कोरबा: आकांक्षी ब्लॉक पोंडीउपरोड़ा में शिक्षकों की भारी कमी, 158 पद रिक्त, युक्तियुक्तकरण के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति, 400 से अधिक स्कूल प्रभावित

कोरबा,06 जनवरी (वेदांत समाचार)। आकांक्षी जिला कोरबा के आकांक्षी ब्लॉक पोंडीउपरोड़ा में शिक्षकों की कमी के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद भी ब्लॉक में सहायक शिक्षक और शिक्षक (एल.बी.) के कुल 158 पद रिक्त बने हुए हैं।
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोंडीउपरोड़ा ब्लॉक की 405 शासकीय प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षक के 94 पद रिक्त हैं। इसी तरह 137 शासकीय माध्यमिक शालाओं में शिक्षक (एल.बी.) के 64 पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है।
शिक्षकों की कमी के चलते कई विद्यालयों में एक ही शिक्षक को एक से अधिक कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पहले से ही शैक्षणिक चुनौतियों से जूझ रहे इस ब्लॉक में स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
ब्लॉक के अंतर्गत एतमानगर, मुड़ढक्की, औराभांठा, बरतराई, आमाखोखरा, रामपुर, अमलडीहा, मुकुवा, खिरटी, नवापारा, सलिहापहरी, अरसिंया, गुडरुमुड़ा, हथमार, सिरकीकला, पुटुवा, बेतलो, कौआताल, बिंझरा, दमहामुड़ा सहित बड़ी संख्या में प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षक पदस्थ नहीं हैं।
इसी प्रकार रामपुर, अमलड़ीहा, आमाटिकरा, उचलैंगा, अरसिंया, बैरा, परला, बाँझीबन, गुडरुमुड़ा, नवापारा, चन्द्रोटी, पंडरीपानी, छिंदिया, दुल्लापुर, गडरा, गुरसियाँ, जटगा, झिनपुरी, तुलबुल, कटोरीनगोई, केंदई, लखनपुर, पाली, पोंडीकला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोंडीउपरोड़ा सहित अनेक माध्यमिक शालाओं में शिक्षक (एल.बी.) के पद रिक्त हैं।
शिक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की गई, तो विद्यार्थियों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने शासन से मांग की है कि आकांक्षी ब्लॉक पोंडीउपरोड़ा में शिक्षकों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।




