लंबी वायरस से ग्रसित 14 गौवंश बचाए: गौवंश को आईसोलेशन वार्ड में रखा, स्वस्थ होने पर देवरी गौशाला भेजा

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गौशाला में मौजूद निगमायुक्त व अन्य
मुरैना में लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश को बचाने के लिए चंबल गौ रक्षा समिति के गौसेवक सामने आए हैं। इन गौसेवकों ने लंपी वायरस से ग्रसित 14 गौवंश को अपने चंबल कॉलोनी स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा तथा स्वस्थ होने पर उनको बुधवार को ट्राला में लादकर नगर निगम की देवरी स्थित गौशाला में भेज दिया। इस मौके पर निगमायुक्त मुख्य रुप से मौजूद रहे। बता दें, कि चंबल कॉलोनी में मौजूद आईसोलेशन वार्ड में चंबल गौ रक्षा समिति के गौसेवकों एवं प्रशासन के सहयोग से गौवंश का उपचार व देखभाल की जा रही है। यहां लाई गईं अधिकांश गायों को देवरी स्थित निगम की गौशाला में पहुंचा दिया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा स्प्रे का छिड़काव किया गया जिससे लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश बच गया। समिति द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क स्प्रे दवा को शहर भर में बांटा जा रहा है। अभी तक 500 लीटर दवा को उपचार के रुप में आईसोलेशन वार्ड में मौजूद गौवंश पर छिड़का जा चुका है। इसके साथ ही 2500 लीटर दवा को शहर भर में वितरण किया जा चुका है।

गौवंश को गौशाला ले जाते हुए
Source link