कोरबा:पत्नी से छेड़छाड़ के विवाद में हत्या, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार,डॉग स्क्वायड ‘बाघा’ और कोरबा साइबर सेल की अहम भूमिका

कोरबा, 5 जनवरी 2026।
जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में रविवार रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव निवासी नंदकुमार पटेल (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार सुबह उनका रक्तरंजित शव पड़ोसी के घर की बाड़ी से लगे आंगन में पड़ा मिला।

सूचना मिलने पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और कोरबा साइबर सेल को जांच में लगाया गया। डॉग स्क्वायड के श्वान ‘बाघा’ ने सेंट ट्रैक करते हुए सीधे आरोपी के घर तक पहुंचकर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया।
जांच में सामने आया कि हत्या का आरोपी जयशंकर, मृतक का पड़ोसी है। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक नंदकुमार पटेल का आरोपी के घर आना-जाना था। रविवार रात आरोपी की पत्नी के साथ कथित छेड़छाड़ और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर जयशंकर ने बाड़ी में रखे डंडे से नंदकुमार के सिर और चेहरे पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शादीशुदा था और उसके बच्चे हैं, वहीं आरोपी भी विवाहित है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।




