Chhattisgarh

कोरबा:कटघोरा PWD उपसंभाग कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी नदारद, दोपहर तक खाली रहा दफ्तर

आलोक पांडेय कोरबा,15 सितंबर (वेदांत समाचार)। जिले के कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत लोक निर्माण विभाग (PWD) उपसंभाग क्रमांक-2 कटघोरा कार्यालय में सोमवार को लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। कार्यदिवस के बावजूद दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे। सरकारी कार्यालय में ऐसी उदासीनता को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह से ही कार्यालय में कामकाज कराने पहुंचे नागरिकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। लोग दस्तावेज संबंधी कार्य और निर्माण कार्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन वहां अधिकारी-कर्मचारी न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ा।

इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी (SDO) प्रदीप मरकाम से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे इस समय बिलासपुर में हैं क्योंकि उनकी बच्ची की तबीयत खराब है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित होना पड़ा है। वहीं, अन्य अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भारी बारिश का हवाला देते हुए कार्यालय नहीं पहुंच पाने की बात कही।

कार्यालय में तैनात चपरासी ने दबे स्वर में यह स्वीकार किया कि यह स्थिति नई नहीं है। उसके अनुसार, अधिकतर दिनों में यही हाल रहता है और अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते। इससे आम जनता को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण उनके महत्वपूर्ण कार्य अधर में लटके रहते हैं। लोक निर्माण विभाग का दफ्तर ऐसा है जहां आमतौर पर सड़क, भवन निर्माण और मरम्मत संबंधी कार्यों को लेकर लोग पहुंचते हैं। समय पर अधिकारी उपस्थित न होने से न सिर्फ सरकारी कामकाज प्रभावित होता है बल्कि आम जनता का भरोसा भी टूटता जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार समय-समय पर अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने और कार्यालय समय का पालन कराने के निर्देश देती रही है। इसके बावजूद कटघोरा PWD उपसंभाग कार्यालय की यह स्थिति शासन-प्रशासन की साख पर सवाल खड़े करती है।

अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने तत्काल ठोस कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button