लंपी वायरस को लेकर कलेक्टर का गांवों में दौरा: कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए पशुओं में उपचार का जायजा लिया

[ad_1]
आलीराजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जोबट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों कनवाडा, चमारबेगड़ा आदि ग्रामों का निरीक्षण करते हुए पशुओं में लम्पी रोग और उनके उपचार व टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पशुओं को लम्पी रोग से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हुए मैदानी अमले को निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और मैदानी अमले को निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पशुओं का उपचार किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग आपके साथ है। पशुओं में होने वाली लम्पी अथवा किसी भी तरह की बीमारी होने पर तत्काल सूचना दें, पशुओं का इलाज तत्काल किया जाएगा। उन्होंने मैदानी अमले को निर्देश दिए कि पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण और लम्पी वायरस संबंधित जानकारी मिलने पर तत्काल पशुओं के इलाज एवं टीकाकरण करने को कहा। कलेक्टर के दौरे में उनके साथ डीडीए पशुपालन जीएस सोलंकी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Source link