Chhattisgarh

कोयला सचिव ने Korba Coalfields में विकसित की जा रही CEWRL परियोजना की प्रगति का किया निरीक्षण

कोरबा, 19 मई। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा आज दौरे के दूसरे चरण में एसईसीएल कोरबा कोलफील्ड्स में ईस्ट वेस्ट रेल्वे लिमिटेड (सीईडबल्यूआरएल) परियोजना के अंतर्गत गेवरा रोड से पेंडरा रोड तक बन रही रेल लाइन का निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल के साथ उरगा-कुसमुंडा कनेक्टिविटी लाइन के ब्रिज नंबर 3 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से बातचीत कर परियोजना की प्रगति के बारे में जाना एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह परियोजना कोरबा कोलफील्ड में संचालित एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट से निकले कोयले की ढुलाई में अहम भूमिका निभाएगी। यह परियोजना 191 किलोमीटर लम्बी है जिसमें 135.3 किलोमीटर की मेन लाइन का काम शामिल है।

परियोजना में गेवरा रोड, सुराकछार, दीपका, कटघोरा रोड, बिजहारा, पुटुआ, मतीन, सेन्दुरगढ़, पुटीपखना, भाडी, धनगवां तथा पेन्ड्रारोड स्टेशन शामिल हैं। पूरे कॉरिडोर में रेलवे लाइन के साथ-साथ स्टेशनों पर पैसेजर सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। सीईडब्ल्यूआरएल परियोजना की कुल लागत लगभग 4970 करोड़ है तथा इसके मेन लाइन हेतु भूमि अधिग्रहण तथा फारेस्ट क्लियरेंस का काम कर लिया गया है। यह परियोजना अगले वर्ष दिसंबर तक पूरी कर लिए जाने की आशा है।

Related Articles

Back to top button