कोयला मजदूर सभा की मांग : आश्रितों और भू-आश्रितों को योग्यता अनुसार रोजगार देने की मांग

कोयला मजदूर सभा के नेता नाथूलाल पाण्डेय ने कोल इंडिया लिमिटेड और एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर आश्रितों और भू-आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने की मांग की है।
पत्र में श्री पाण्डेय ने पूर्व में लिखे गए पत्र का स्मरण दिलाया और बताया कि उन्होंने एेपेक्स जेसीसी मीटिंग में भी यह मांग रखी थी, जिसे प्रबंधन ने माना था। इसके अलावा, सीएमडी मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

श्री पाण्डेय ने प्रबंधन से मांग की है कि शिक्षित युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा है कि आश्रितों और भू-आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने से न केवल उनका भविष्य सुधरेगा, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी मददगार होगा।
उन्होंने आगे कहा कि कोयला मजदूर सभा इस मुद्दे पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेगी। उन्होंने प्रबंधन से अपील की है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और आश्रितों और भू-आश्रितों को उनके अधिकार दिलाएं।