Madhyapradesh

कोयला अधिकारियों के पे अपग्रेडेशन मामले में कोर्ट ने प्रबंधन को दिया समय, अगली सुनवाई 6 अगस्त को

जबलपुर। कोयला अधिकारियों के पे अपग्रेडेशन के मामले में कल 22 जुलाई को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोल इंडिया प्रबंधन ने समय की मांग की, जिसे माननीय कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 6 अगस्त को तय की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश ने प्रबंधन से कमेटी की रिपोर्ट तलब की। न्यायाधीश ने पूछा कि कोयला अधिकारियों के पे अपग्रेडेशन के लिए गठित कमेटी ने कोई निर्णय नहीं लिया है क्या? इस पर प्रबंधन के अधिवक्ता ने कहा कि सब हो गया है, रिपोर्ट बनाने के लिए समय चाहिए।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 2023 से ही कोर्ट में लंबित है। जानकारों की मानें तो इस मामले के फैसले पर कोयला मजदूरों के 12वें वेज बोर्ड का भविष्य टिका हुआ है। अगर इस मामले में कोयला अधिकारियों को राहत मिली तो 12वें वेज बोर्ड का राह आसान हो जाएगा, अगर अधिकारियों को राहत नहीं मिली तो 12वां वेज बोर्ड गठन मुश्किल हो सकता है।

अधिकारियों ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की बात कहते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में कोर्ट के फैसले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Related Articles

Back to top button