कोबरा के सांप को उगलने का VIDEO: नर्मदापुरम में जिंदा निगल गया था ढाई फीट लंबा दीवड़ सांप, दम घुटने से मौत

[ad_1]
नर्मदापुरम12 मिनट पहले
नर्मदापुरम के इटारसी से एक हैरान करने वाला VIDEO सामने आया है। इसमें 5 फीट लम्बा कोबरा सांप, ढाई फीट के दिवड़ सांप को मुंह से उगलता दिख रहा है। घटना में दम घुटने की वजह से दिवड़ की मौत हो गई, जिसके बाद उसे जला दिया गया। वहीं कोबरा को रेस्क्यू करते हुए जंगल में छोड़ दिया गया।
यह वीडियो गुरुवार रात का है। इसका पूरा रेस्क्यू करने में सर्पमित्र को दस मिनट का समय लगा। दरअसल इटारसी के पास डूडूगांव में रहने वाले विनय तिवारी के मकान में अनाज की बोरियों के बीच कोबरा प्रजाति का सांप छुपा हुआ था। जब परिवार वालों की नजर इस पर पड़ी तो सर्पमित्र रोहित यादव को सूचना दी गई।

कोबरा सांप द्वारा निगला गया दिवड़ (सेंडुुआ सांप)।
सर्पमित्र ने पिछला हिस्सा दबाया तो उगला
रोहित ने 10 मिनट में रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान कोबरा में ज्यादा हलचल नहीं होने और वजन अधिक होने से रोहित ने कोबरा के पिछले हिस्से को दबाया, तो कोबरा ने तुरंत ही निगले हुए दिवड़ (सेंडुआ) सांप को उगलना शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका VIDEO बना लिया। कोबरा सांप को तवानगर के जंगल में छोड़ दिया गया।

अनाज की बोरियों के बीच बैठा था कोबरा सांप।
जहरीले सांप बिना जहर वाले सांपों को खा जाते
सर्पमित्र रोहित यादव ने बताया कोबरा जहरीला और फुर्तीला सांप होता है। दिवड़ (सेंडुआ) जहरीला नहीं होता व सुस्त होता है। जहरीली प्रजाति के सांप अधिकांश बिना जहर या दूसरे प्रजाति के सांपों को खा जाते है। जहरीले सांप लड़ाई में एक-दूसरे को डस लेते हैं। जिससे बिना जहर वाले सांप बेहोश हो जाते। इसी दौरान जहरीले सांप उसे निगल लेते है।

सर्पमित्र रोहित यादव ने कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़े..
कोरबा जिले के रजगामार में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने एक सांप को दूसरे सांप का शिकार करते हुए देखा। रजगामार ओमपुर में रहने वाले ज्ञानचंद साहू बुधवार रात 10 बजे सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय उन्होंने एक चमकदार पट्टी देखी। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि वो अहिराज सांप था, जो कोबरा को निगलने की कोशिश कर रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कोरबा जिले के रजगामार में भी सांप द्वारा सांप के शिकार का वीडियो सामने आया था
Source link




